इंदौरा पुलिस ने भुमता में पठानकोट निबासी से पकड़ी 117.58 ग्राम ब नगदी ,मामला किया दर्ज
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
इंदौरा पुलिस ने भुमता में पठानकोट निबासी से पकड़ी 117.58 ग्राम ब नगदी ,मामला
इंदौरा, 20 जनवरी, व्यूरो चीफ़ विजय समयाल: पुलिस थाना इंदौरा की टीम ने बसंतपुर के तहत भुमता में पठानकोट निबासी एक व्यक्ति से 117.58 ग्राम चरस ब 7600 रु की नगदी बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे शनिबार को जानकारी देते हुए SP नुरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस द्बारा गुप्त सूचना के अधार पर बसंतपुर के भुमता में 117.58 ग्राम चरस ब 7600 रु नगदी के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है बताया आरोपी की पहचान लखमीर सिंह पुत्र रांझा राम निबासी मटहट प्रताप नगर पठानकोट के रूप में हुई है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space