नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आदर्श नगर पालिका की बाट जोह रहा है नाले से निकाला गया मलवा उठाने को ,पीएम के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही आदर्श नगर पालिका महमूदाबाद – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

आदर्श नगर पालिका की बाट जोह रहा है नाले से निकाला गया मलवा उठाने को ,पीएम के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही आदर्श नगर पालिका महमूदाबाद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

आदर्श नगर पालिका की बाट जोह रहा है नाले से निकाला गया मलवा उठाने को

पीएम के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही आदर्श नगर पालिका महमूदाबाद


महमूदाबाद-सीतापुर,  जिला व्यूरो चीफ़ अनुज कुमार जैन

स्थानीय नगर के रामकुण्ड चौराहे से फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर गत दिनों पूर्व स्थानीय आदर्श नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा नाली व नालों की सफाई करके उसकी गंदगी सड़क के किनारे फुटपाथ पर डाल दी गई थी तथा नाली व नालों के भारी भरकम ढक्कन भी हटाकर बेतरतीब तरीके से डालकर इति श्री कर ली गई थी। जबकि इनमें से कई ढक्कन कमजोर होने के कारण टूट भी गए थे।
आज लगभग एक हफ्ते बाद भी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते हुए स्थानीय नगर पालिका के सफाई कर्मी व अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर रोड स्थित महेश राठौर की चाट की दुकान के पास, जैन मोटर्स की दुकान के सामने, बिजनेस प्वाइंट की दुकान के सामने व देसी शराब ठेका की दुकान के सामने बेतरतीब ढंग से नाली व नाले के ढक्कन हटाकर डाल दिए गए है और नालियों की गंदगी भी गलत तरीके से फुटपाथ पर डाल दी गई है। जिससे संक्रामक रोग फैलने की संभावना है। गंदगी व नाली नाले के ढक्कनों के इधर उधर पड़े होने के कारण दुकानदार नगर पालिका को कोस रहे हैं। इस संबंध में जैन मोटर्स के मालिक अनुज जैन ने बताया कि इससे पहले भी इसी प्रकार का गैर जिम्मेदाराना कार्य सफाई कर्मियों द्वारा किया गया था, जब इस संबंध में उच्च अधिकारी को ट्वीट किया गया था तब नगर पालिका परिषद के अधिकारी नींद से जागे थे, वहीं पुराने रवैये के चलते एक ओर जहां नाले के भारी भरकम ढक्कन पड़े होने व नाले के ढक्कन टूट जाने के कारण खुले पड़े नाले को लेकर सहित नालियों की गंदगी फुटपाथ पर पड़ी होने के कारण दुकानदार बेहद परेशान हैं।
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की यहां धज्जियां उड़ाई जा रही हैं दुकानदारों का कहना है की नाली व नाला साफ करने के तुरंत बाद नाली व नाले के ढक्कन तुरंत नाली व नाले पर रखवा देने चाहिए और निकाली गई गंदगी दो दिन बाद अवश्य हटवा दी जानी चाहिए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]