नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , फतेहपुर के टीचर्ज ने क्लस्टर सिस्टम के विरोध में वीईईओ फतेहपुर के माध्यम से बिभाग ब सरकार को भेजा ज्ञापन – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

फतेहपुर के टीचर्ज ने क्लस्टर सिस्टम के विरोध में वीईईओ फतेहपुर के माध्यम से बिभाग ब सरकार को भेजा ज्ञापन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

फतेहपुर के टीचर्ज ने क्लस्टर सिस्टम के विरोध में वीईईओ फतेहपुर के माध्यम से बिभाग ब सरकार को भेजा ज्ञापन

, Feathpur/kangra VijaySamyal

शिक्षा खँड फतेहपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में तैनात टीचर्ज ब वीईईओ कार्यलय में तैनात स्टाफ ने वीईईओ फतेहपुर बलबान सिंह के माध्यम से बिभाग ब सरकार को ज्ञापन भेज क्लस्टर सिस्टम के विरोध में आबाज बुलंद की है ।

एक भेंटवार्ता में टीचर्ज कम पीटीएफ प्रधान बलबीर संधू ने बताया एक तो पहले ही प्राथमिक क्या उच्च शिक्षण संस्थानों में काफी सारे टीचर्ज के पद खाली चले हुए हैं ।

जिस कारण बच्चों की पढ़ाई सुचारू नही चल रही है ।

ऊपर से बिभाग ब सरकार क्लस्टर सिस्टम शुरू करने जा रही है ।

जोकि टीचर्ज क्या बच्चों के भी हित में नही है ।

उंन्होने बिभाग ब सरकार से अपील की है कि क्लस्टर सिस्टम लागू करने की बजाए मौजूदा समय के सिस्टम को ही और बेहतर बनाने के लिए टीचर्ज के खाली पदों को भरने की तरफ ध्यान दें ।

वहीं उंन्होने चेताबनी भी दी कि अगर फिर भी क्लस्टर सिस्टम को लागू करने की चेष्टा की तो मजबूरन सभी टीचर्ज ब अन्य कर्मचारियों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा ।

इस मौके पर योगेश शर्मा ,कुलदीप कौशल ,राजीब सिंह ,संजय गुलेरी ,रजिंदर सिंह ,रमेश चंद ,ब्रजेश कुमार ,मेहर सिंह ,चैन सिंह ,प्रमोद खट्टा ,जगदेब सिंह ,ज्योतिका ,विनोद कुमार ,संतोष कुमारीं ,सीता देबी ,अनीता देबी ,आशा देबी सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]