सिर्फ रैफरल यूनिट बन कर ना रह जाएं अस्पताल इस पर सरकार उठा थी उचित कदम:- भवानी पठानिया**भवानी पठानिया ने कहा :- प्रथम चरण में फतेहपुर अस्पताल होगा हर सुविधा से लैस*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिर्फ रैफरल यूनिट बन कर ना रह जाएं अस्पताल इस पर सरकार उठा थी उचित कदम:- भवानी पठानिया*
*भवानी पठानिया ने कहा :- प्रथम चरण में फतेहपुर अस्पताल होगा हर सुविधा से लैस*
लाइव आल हिमाचल न्यूज़ जिला कांगड़ा व्यूरो चीफ़ विजय समयाल
सिविल अस्पताल सिर्फ रैफर यूनिट बन कर ना रह जाए इसलिए सरकार उचित कदम उठा रही है हर विधानसभा में एक आदर्श अस्पताल होगा जिसमें हर शिविधा मुहैया करवाई जाएगी । पहले चरण में ओरदेश में बीस अस्पताल बनाने का लक्ष्य रहा है इसी तरह सिविल अस्पताल फतेहपुर को भी आने बाले समय में आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा यहा हर प्रकार के डॉक्टर व हर प्रकार की सुविधा से कैस होगा उन्होंने कहा की अस्पतालों में बड़ी बड़ी इमारते बन चुकी है व उनमें अल्ट्रा साउंड मशीने व अन्य मशीने भी पहुँच चुकी है मगर उन्हें चलाने बाले ऑपरेटर स्टॉफ या डॉक्टर ना होने के चलते ये अस्पताल मात्र राइफरल यूनिट बन के रह गए हैँ यहाँ एक दो स्पेशलिष्ट डॉक्टर होते है उन्हें जब सरकारे बनती है तो उनको अपने अपने क्षेत्र में उन्हीं की अदला बदली करती रहती है मगर प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन नारे पर चलते हुए हर विधानसभा में एक आदर्श अस्पताल बनाना चाहती है यहाँ पर अर प्रकार का डॉक्टर व सुविधाएं हों ना की डॉक्टर्स की अदला बदली उन्होंने कहा कि विकास की मुख्य चार आंग बिजली ,पानी, सड़क व स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की जरूरत है ये तभी सुदृढ़ होंगे जब भरपुर स्टॉफ होगा और प्रदेश सरकार इसी पर काम कर रही
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space