प्रदेश में शिक्षा का सुदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता:- भवानी पठानियां*10वीं के 116 तथा 12वीं कक्षा 100 विधार्थियों जो की एचपी बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में रहने वाले छात्रों को टैब वितरित किए
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रदेश में शिक्षा का सुदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता:- भवानी पठानियां*10वीं के 116 तथा 12वीं कक्षा 100 विधार्थियों जो की एचपी बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में रहने वाले छात्रों को टैब वितरित किय.
Live All Himachal News.14Dec, Distic Beuro chife Vijay Samy
फतेहपुर विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार के युवा विधायक भवानी सिंह पठानियां ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर ” श्रीनिवासन रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना” के अंतर्गत शिक्षा खण्ड फतेहपुर के अंतर्गत 216 मेधावी छात्रों को टैब वितरित किये। 10वीं के 116 तथा 12वीं कक्षा 100 विधार्थियों जो की एचपी बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में रहने वाले छात्रों को टैब वितरित किए गये हैं विधायक ने कहा कि इसके लिए छात्र और अभिभावक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का सुदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरदर्शिता से शिक्षा क्षेत्र में प्रभावी कदम उठाये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध टैब इन बच्चों को शिक्षा में सहायक होंगे। उन्होने कहा की इसका इस्तमाल कैसे करना है यह सब आप सब पर निर्भर है । मगर आप इसे अपनी अन्य फायदो के साथ साथ इनको पढाई मे जरूर इस्तेमाल करेऔर । उन्होने कहा कि आज कल पढाई के बाद सवसे बड़ी चिंता रोजगार की हो गयी है और प्रदेश की कांग्रेस सराकर इन योबाओ को कैसे रोजगार उपल्बध करबाए इस के लिए हमेशा प्रयासरत है ।
बही स्कूल की प्रिंसीपल कमलेश कुमारी ने “श्रीनिवासन रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना” पर प्रकाश डालाव श्रीनिवासन रामानुजन” की जीवनी पर भी जानकारी सांझा की। इस मौका पर स्कूल स्टाफ,पंचायत प्रतिनीधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space