धमेटा स्कूल के विद्यार्थियों ने किया राजकीय महिला पोलटैकनिक संस्थान रैहन का भ्रमण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धमेटा स्कूल के विद्यार्थियों ने किया राजकीय महिला पोलटैकनिक संस्थान रैहन का भ्रमण
लाआहिन,12 दिसंबर,जिला व्यूरो चीफ़ विजय समयाल
राजकीय महिला पोलटैकनिक संस्थान रैहन का भ्रमण
उपमंडल फतेहपुर के अन्तर्गत राजकीय उत्कृषट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमेटा के छठी से आठवीं कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भमण के तहत राजकीय महिला पोलटैकनिक संस्थान रैहन का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों को संस्थान के विभिन्न विभाग तथा लैब,विभिन्न कार्यशालाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान पर्यटन बिषय के व्यवसायिक प्रशिक्षक अंकज कुमार तथा दूरसंचार विषय के अरविंद शर्मा शिक्षिका रेनू वाला ,अनीता, अनुराधा, नीरज वरधन मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने व्यवसायिक शिक्षा के तहत कौशल आधारित ऐसे प्रोग्रामों की सराहना की तथा बच्चों का उचित मार्गदर्शन किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space