जुआरियों पर एक्शन रामपुर ब्रो पुलिस की संयुक्त कार्य वाही लाई रंग जुए खेलते मौका पर , लाखों की नकदी सहित 35 जुआरियों को पकड़ा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जुआरियों पर एक्शन रामपुर ब्रो पुलिस की संयुक्त कार्य वाही लाई रंग जुए खेलते मौका पर , लाखों की नकदी सहित 35 जुआरियों को पकड़ा
रामपुर बुशहर : हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर में पुलिस ने जुए पर बड़ा एक्शन लिया है। इसी के तहत पोशना में 35 जुआरियों को 18 लाख की नकद राशि के साथ पकड़ा है। यह अपने आप में पहला मामला है जिसमें इतनी बड़ी रकम और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डीएसपी रामपुर शिवानी महला की अगुवाई में दोनों थानों की पुलिस ने इस मुहिम को अंजाम दिया।
डीएसपी रामपुर शिवानी महला की अगुवाई में दोनों थानों की पुलिस ने इस मुहिम को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि 35 के करीब जुआरी एक साथ बैठ कर जुआ खेल रहे थे। जैसे उन्हें इसकी सूचना मिली तो उन्होंने दोनों थानों की पुलिस टीम तैयार की और इन लोगों से मौके पर ही 18 लाख 38 हजार 610 रुपए की नकद राशि भी जब्त की।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space