कुल्लू की सैंज घाटी के निहारनी हुई हत्या का करण क्या रहा तफसीस के बाद पता चलेगा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हत्या का करण क्या रहा तफसीस के बाद पता चलेगा
कुल्लू : जानकारी के अनुसार, कुल्लू की सैंज घाटी के निहारनी का यह मामला है. पंचायत के पूर्व प्रधान बुध राम ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. एएसपी कुल्लू संजीव चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
बुधराम ने अपनी शिकायत में क्या आरोप लगाया
बुधराम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके मामा का मर्डर हुआ है. मृतक की पहचान प्रेम सिंह निवासी धारा सेरगा, बड़ी जान (निरमंड) के रूप में हुई है. भांजे ने बताया कि मंगलवार शाम को उनके मामा प्रेम सिंह नेपाली बहादुर के साथ मौजूद थे. उसके बाद निहारनी में जिस जगह से शव बरामद हुआ है, वहां पर शराब की बोतल और खाली गिलास बरामद हुए हैं. आशंका है कि दोनों ने पुराने घर में शराब पी और उसके बाद नेपाली मूल के इस व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान बताया कि मझान पंचायत के पूर्व प्रधान बुधराम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space