पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ ज्वाली व नूरपुर मे बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ ज्वाली व नूरपुर मे बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई ।
जिला कांगड़ा व्यूरो चीफ़ विजय समयाल
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ ज्वाली व नूरपुर मे बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई । पुलिस थाना ज्वाली के अधीन मुकाम भरमाड़ा मे नांकाबंदी के दौरान गाड़ी न0 HP 62-D-0152 (कार)को चैंकिंग हेतु रोका गया तो गाड़ी के चालक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ी उपरोक्त को पीछे मोड़कर मौका से भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस पार्टी ने उपरोक्त गाड़ी का पीछा किया। जिस पर गाड़ी न० HP062-D-0152 का चालक गाडी को छोड़कर भाग गया। जो गाड़ी उपरोक्त को गवाहो के सामने चैक करने पर उपरोक्त गाड़ी मे से कुल 1,24,500 मि0ली0 ( 13 पेटिया व 10 बोतल ) अवैध देसी शराब बरामद हुई। जिस पर थाना ज्वाली मे अभियोग आबकारी अधिनियम के अधीन पंजीकृत करके आरोपी की तलाश की जा रही है
एक अन्य मामले में पुलिस थाना नूरपुर के अन्तर्गत मुकाम डिफैंस रोड़ मे मेहरु राम पुत्र ब्रिज लाल के कब्जे से 35,000 मि0 ली0 अवैध शराब बरामद की गई है | जिस पर मेहरु राम उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग आबकारी अधिनियम के अधीन पंजीकृत करके गिरफतार किया गया है । उपरोक्त दोनो अभियोगो मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
अव विस्तार से
जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2023 मे नशा माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 12.10.23 तक आबकारी अधिनियम के अधीन 213 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं । जिनमे कुल 95, 88,825 मि0ली0 अंग्रेजी शराब, 26,77,843 मि०ली० अवैध देसी शराब, 15,78,750 मि0ली0 अवैध शराब, 1,08,060 मि०ली० बीयर व 65,000/- रुपये की बरामदगी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 82,240 लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया जा चुका है । भविष्य मे भी नशे के अवैध कारोबार के • विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space