वगडोली पंचायत की बेटी व अनोह दियाल की लापता बहु का मिला शब
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वगडोली पंचायत की बेटी व अनोह दियाल की लापता बहु का मिला शब
जिला व्यूरो चीफ़ विजय समयाल फतेहपुर विजय समयाल
कैलबड़ के जंगल मे फंदे से लटका हुआ मिला शब उषा देवी निवासी दियाल पंचायत बाड़ी के रुप मे हुई पहचान लड़की के परिजनो ने की शिनाख्त ,पिछले पांच दिनो से थी लापता ।गुस्साए लड़की के परिजनो व गांव बासियों ने मौका पर किया रोष प्रदर्शन, ससुराल पक्ष व पति पर लगाए संगीन अरोप फतेहपुर पुलिस पर लगाए अरोप , कहा आज तक क्यू ्नही की कार्यवाही नहीं की
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत बगड़ोली के दर्जनों लोग पिछले कल पुलिस थाना फतेहपुर पहुंचे थे
जहां पर उन्होने लापता हुई बेटी के पति के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्यबाही की मांग की थी ।
सनद रहे बगडोली कि एक महिला ऊषा देवी पत्नी संजीव गुलेरिया पिछले 5 दिन से अपने ससुराल दियाल से लापता थी ।
जिसका अभी तक कोई सुराग नही लग पाया था ।
इसी के चलते मायका पक्ष बगड़ोली के दर्जनों लोग पिछले कल पुलिस थाना पहुंचे थे । मगर आज सुबहा बाडी पंचायत के जंगल कैलबैड़ मे (घर से तीन किलोमीटर दूर) मे आज उक्त महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। जहां पर उंन्होने लापता हुई बेटी के ससुराल पर ही उसे गायब करने का आरोप लगाते हुए पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ़ कार्यबाही की मांग की व प्रदर्शन किया
इस पर जानकारी देते हुए लापता महिला के भाई लब कुमार ने कहा उन्हें शक है कि उसकी बहन के ससुराल बालों ने ही मारा है
वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार से बात की तो उन्होंने कहा महिला का शव आज सुबह फंदे से लटका पाया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा । अगामी कार्यवाही जारी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space