दियाना की महिला ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ ,पहुंची अस्पताल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दियाना की महिला ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ ,पहुंची अस्पताल
फतेहपुर / धर्मशाला जिला कांगडा ब्यूरो विजय समयाल
लिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत दियाना के गाँब कुलाला की एक महिला ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया ।जिसे तुरन्त पठानकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया ।जहां पर उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है ।
जानकारी देते थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया पुलिस की टीम ने पठानकोट स्थित अस्पताल पहुंच कर महिला कर व्यान दर्ज किये हैं ।जिस पर गलती से जहरीला पदार्थ निगलने की बात सामने आई है ।बताया फिर भी पुलिस द्बारा जांच जारी रखी गई है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space