नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , तीन घरों में चोरी नकदी व गहनों समेत पांच बकरियों पर चोरों ने किया हाथ साफ पुलिस मामले की छानबीन करने की बात तो कह रही है। मगर बीते दिनों इलाके मे हुई ताबड़तोड़ कई चोरियों का खुलासा न कर पाने मे अक्षम मानपुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे मे है। – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

तीन घरों में चोरी नकदी व गहनों समेत पांच बकरियों पर चोरों ने किया हाथ साफ पुलिस मामले की छानबीन करने की बात तो कह रही है। मगर बीते दिनों इलाके मे हुई ताबड़तोड़ कई चोरियों का खुलासा न कर पाने मे अक्षम मानपुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे मे है।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

तीन घरों में चोरी नकदी व गहनों समेत पांच बकरियों पर चोरों ने किया हाथ साफ@ मानपुर थाना क्षेत्र में हो रहीं ताबड़तोड़ चोरियों से इलाके में दहशत 

Mahmudabad  Sitapur,Anuj Kumar Jain

मानपुर इलाके मे बीते दिनों हुईं ताबड़तोड़ आधा दर्जन चोरियों से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। महीने भर बाद भी मानपुर पुलिस द्वारा किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया जा सका है। इसी क्रम मे बीती रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के एक गांव के तीन घरों को निशाना बनाते हुए नकदी व जेवरात समेत चार बकरियों पर हांथ साफ किया है। और मानपुर पुलिस आराम फरमा रही है

रुपमती पत्नी बिंद्रा आपबती सुनाती हुई

जानकारी के अनुसार बीती 13/14 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने भागौतीपुर मजरा बजेहरा नसीरपुर गांव मे जमकर उत्पात मचाया। चोरो ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए चोरियों को अंजाम दिया है। बताते चलें कि गांव की ही निवासी रुपमती पत्नी बिंद्रा ने बताया कि मेरे घर दीवार फांदकर चोर घुस आए। और बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखी 10 हजार की नकदी, पायल, सोने की चैन, झाला आदि चोरी कर लिए। जबकि इन्हीं चोरों ने गांव के ही कैलाश की चार व इनके भाई महेश की एक बकरी समेत चार बकरियाँ चोरी कर ली है। क्षेत्र में हुई इन चोरियों से संबंधित पीड़ितों ने थाना मानपुर पहुंच कर पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन करने की बात तो कह रही है। मगर बीते दिनों इलाके मे हुई ताबड़तोड़ कई चोरियों का खुलासा न कर पाने मे अक्षम मानपुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे मे है। थाना प्रभारी मानपुर दिलीप कुमार चौबे ने मामले की जांच कर जल्द खुलासा करने की बात कही है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]