नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , फतेहपुर के हाड़ा निवासी की ससुराल में जाकर संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत ,#जीवन लीगला समाप्त करने से पहले मृतक की बीडियो हो रही है बायरल@वायरल विडियो मे युबक जहर खाकर जान देने की कर रहा है बात *पूरा वीडियो देखें – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

फतेहपुर के हाड़ा निवासी की ससुराल में जाकर संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत ,#जीवन लीगला समाप्त करने से पहले मृतक की बीडियो हो रही है बायरल@वायरल विडियो मे युबक जहर खाकर जान देने की कर रहा है बात *पूरा वीडियो देखें

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

दर्द सहने की एक सीमा होती है   मानसिक दर्द  की हद जब  बेहद हो जाती है तो अंजाम भयंकर होता है। 

फतेहपुर के हाड़ा निवासी की ससुराल में जाकर संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत ,

जीवन लीगला समाप्त करने से पहले मृतक की बीडियो हो रही है बायरल

वायरल विडियो मे युबक जहर खाकर जान देने की कर रहा है बात । 

 मृतक पूरा वीडियो देखें जीवन लीला समाप्त करने से पहले 

 सच्चाई क्या है  यह तो गहन जांच के बाद तय होगा। 

 

जिला संवाददाता  :- विजय समयाल

इहलीला समाप्त करने से पहले मोवाईल पर अपने दर्द व्यां करता मृतक

 

पुलिस जिला नुरपुर के पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन पड़ती पँचायत हाड़ा के एक परिबारिक व्यक्ति ने अपने ससुराल जिला पुलिस कांगडा स्थित धर्मशाला के अधीन आते पुलिस थाना शाहपुर सिहोलपुरी में जाकर कोई जहरिला पदार्थ निगल लिया है ।जिसकी हालत खराब होती देख ससुराल बाले उसे नजदीकी अस्पताल ले गए ।जहां से उसे टांडा रैफर कर दिया गया । जहां पर उसकी मौत हो गई ।वहीं मौत के कुछ ही समय बाद मृतक की एक बीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रही है । जिसमे मृतक ओंकार सिंह स्पुत्र गणपत सिंह निबासी पँचायत हाड़ा तहसील फतेहपुर यही कहता सुनाई दे रहा कि उसकी सास ,साली ब एक चेले ने उसका बसा -बसाया परिबार उजाड़ दिया है ।जिससे परेशान होकर उसके पास मरने के सिबा कोई दूसरा रास्ता न है ।

वहीं मृतक बीडियो में यह भी कह रहा बो अपने ससुराल में जाकर ही जहर खायेगा ।जोकि उसने कर दिखाया ब उसकी मौत हो गई ।मृतक के ससुराल शाहपुर क्षेत्र में बताए जा रहे हैं ।

इस बारे जानकारी देते हुए पँचायत प्रधान सुशील कालिया ने बताया मृतक पँचायत हाड़ा का निबासी है ।कहा मृतक के दो बच्चे जिनमे एक लड़का ब एक लड़की है ।

वही थाना शाहपुर के प्रभारी का कहना है की संदिग्ध परिस्थितियों मे ससुराल के घर दमाद की मौत होने का मामला आया है जिस पर जांच जारी है पोस्टमार्टम के बाद ही कु़छ कहा जा सकता है ।

 

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]