रियाली से मिली नबजात बच्ची का स्वास्थ्य बिल्कुल फिट ,वीएमओ फतेहपुर ने दी जानकारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रियाली से मिली नबजात बच्ची का स्वास्थ्य बिल्कुल फिट ,वीएमओ फतेहपुर ने दी जानकारी
जिला संवाददाता फतेहपुर/धर्मशाला विजय समयाल
बीते कल पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत रियाली के बेला लुधियाड़चां के खेतों में एक नबजात बच्ची पड़ी मिली थी । जिसे पुलिस द्वारा पहले सीएचसी बडूखर ले जाया गया ।फिर बहां बच्ची के स्वास्थ्य जांच के बाद सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया ।जहां पर डॉक्टर शैली शर्मा द्वारा समय -समय पर नबजात बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है ।इस पर शुक्रवार को जानकारी देते हुए वीएमओ फतेहपुर डॉक्टर सतीश ने बताया बच्ची का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है ।
बताया बच्ची की देखरेख के लिए बिभाग की तरफ से एक स्टाफ नर्स ,पुलिस की तरफ महिला कॉन्स्टेबल ब एक महिला एनजीओ की तरफ से तैनात की गई है ।बताया ऐसा अनुमान लग रहा है कि जब बच्ची मिली थी उससे करीब 10 घण्टे पूर्ब ही उसका जन्म हुआ होगा ।वहीं बच्ची का वजन भी सामान्य बच्चों के जैसा है ।बताया आज शाम तक बच्ची को बाल सरक्षंण सोसाइटी द्बारा जहां ले जाया जाएगा ।वहीं बच्चों को गोद लेने बाले दम्पति भी काफी संख्या में अस्पताल ब पुलिस के पास पहुंच रहे है ।
वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया बच्ची को खेतों में छोड़ने बाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।इस दौरान डॉक्टर मंगल दास ,डॉक्टर गगनदीप भी बच्ची का स्वास्थ्य जांचने पहुंचे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space