फतेहपुर में बस अड्डा बनने से पहले खड्ड का होगा तटीकरण ,फतेहपुर बिधायक ने दी जानकारी फतेहपुर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फतेहपुर में बस अड्डा बनने से पहले खड्ड का होगा तटीकरण ,फतेहपुर बिधायक ने दी जानकारी फतेहपुर
लाइव आल हिमाचल न्यूज़ के जिला कांगड़ा संवाददाता विजय समयाल
फतेहपुर खडड के तटीकरण व बस अडडे भूमि पर अधिकारियों से मंथन करते विधायक भवानी पठानिया
फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने मंगलबार को फतेहपुर के हाड़ा में प्रस्तावित बस अड्डा भूमि का दौरा किया ।इस दौरान उनके साथ लोकनिर्माण बिभाग में तैनात एक्सईएन विश्वजीत शर्मा , एसडीओ मनोज कुमार ,जलशक्ति बिभाग में तैनात एक्सईएन बिपन कुमार लूना ,वीडीसी हरपाल उर्फ छोटू सहित अन्य उपस्थित रहे ।
दौरे दौरान बिधायक ने प्रस्तावित बस अड्डे के भबन निर्माण की रूपरेखा बताई तो वही खड्ड ब साथ लगते नाले के पानी की सही निकासी करने की भी बात की ताकि बस अड्डा स्थल को नुकसान न पहुंच पाए ।वहीं एक फोनिकली भेंटबार्ता में बिधायक ने बताया जल्द ही फतेहपुर के हाड़ा में बनने बाले बस अड्डे शिलान्यास करबाया जाएगा ।लेकिन इससे पूर्ब साथ लगती खड्ड का तटीकरण किया जाएगा ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space