राजपूत सभा फतेहपुर ने DC कांगड़ा के माध्यम से CM रिलीज फंड को भेजा 31 हजार रु
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजपूत सभा फतेहपुर ने DC कांगड़ा के माध्यम से CM रिलीज फंड को भेजा 31 हजार रु
जिला संवाददाता विजय समयाल
राजपूत सर्बहित कल्याण सभा फतेहपुर ने मंगलबार को डीसी कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चैक के माध्यम से 31 हजार रु की राशि अंशदान के तौर पर भेजी है ।
इस पर फोनिकली जानकारी देते हुए सभा के कार्यकारी प्रधान नरेंद्र मनकोटिया ने बताया सभा कुदरती आपदा की इस घड़ी में सरकार ब प्रभाबित हुए लोगों के साथ खड़ी है ।
बताया आज मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 31 हजार रु का योगदान दिया गया है ।
उंन्होने अन्य संगठनों ,पेंशनरों ,पूर्ब सैनिकों ,केंद्र ब प्रदेश सरकार के अधिकारियों ,कर्मचारियों से भी अपील की है कि बो इस आपदा के दौर में सरकार की आर्थिक मदद करें ताकि प्रभावितों को पर्याप्त राहत मिल सके ।
इस मौके पर सभा पूर्ब प्रधान रघुबीर पठानिया ,नकोषाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया ,अजय सिंह ,अनिल ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space