विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मन्दिर चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रशासन ने इंतजाम शुरू कर दिए है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मन्दिर चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रशासन ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं। एसडीएम अंब विवेक महाजन ने सोमवार को चिंतपूर्णी पहुंचकर मेले के प्रबंधों को लेकर मंदिर अधिकारी से फीड बैक ली। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले इंतजामों को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। इसके अलावा एसडीएम अंब ने चिंतपूर्णी में बनाए जाने वाले ट्रैफिक प्लान को लेकर चिंतपूर्णी के मुख्य रोड से तलवाड़ा बाईपास रोड के साथ लगने वाले लिंक रोड का भी खुद निरीक्षण किया। ताकि आने वाले समय में यहां ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर से बेहतर बनाया जा सके। एसडीएम ने बताया की मेला शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है। इसके चलते मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मेले के दौरान सुविधाएं बेहतर मिल सके। इसके लिए पूरी तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल, एसडीओ आरके जसवाल, कर्नल मनीष कुमार मौजूद रहे
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space