सरस्वती माडल पाठशाला ढन(ज्वाली) के छात्र छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिद्ध बाबा शिब्बो थान मन्दिर के दरशन किए इस
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जवाली से कार्यालय संबाददाता डा एन के शर्मा
सरस्वती माडल पाठशाला ढन(ज्वाली) के छात्र छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिद्ध बाबा शिब्बो थान मन्दिर के दरशन किए
इस अवसर पर नन्हे बच्चों की भेषभूषा देखने लायक थी। पंक्तिबद डिसप्लेन के साथ बाबा का अशीर्वाद लिया। वंही लोगों ने भी बच्चों की एक्टीवटिज देखकर उपस्थित लोग गदगद हो गये
इस पावनपर बताया की हर साल हम अपनी पाठशाला के समस्त बच्चों को इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक मन्दिर में दरशन करवाने के लिए आते हैं।
वंही बच्चों का कहना है कि यह मन्दिर हमारे क्षेत्र का राष्ट्रीय प्रसिद्ध मन्दिर है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space