विधायक हो तो ऐसा # सुरतेहाल मंड ऎरिया :- मुशिबित के समय प्रशासन को साथ लेकर मंड मे खुद डेरा जमाए हुए विधायक भवानी सिंह पठानियाँ, जनता के लिए बने सहारा ।बिजली पानी व रास्तों की समस्यो को हल करने मे खुद जुटे है सात दिन से डटे है प्रभावित लोगों के साथ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विधायक हो तो ऐसा # सुरतेहाल मंड ऎरिया :- मुशिबित के समय प्रशासन को साथ लेकर मंड मे खुद डेरा जमाए हुए विधायक भवानी सिंह पठानियाँ
लाइव आल हिमाचल न्यूज़के जिला संबाददाता विजय समयाल
कई गाँवविधानसभा फ़तेहपुर के अंतर्गत पौंग बांध से आए दिन छोडे जा रहे पानी से व्यास नदी उफान पर बनी हुई है व्यास मे अधिक पानी आने से फतेहपुर व इंदौरा के नीचले क्षेत्र मंड ऎरिया के अधिकतर गांबो मे बाढ़ की स्तिथि बनी हुई है।
अभी तक किसानों की सेकड़ो एकड़ जमीन बाढ़ की भेंट चढ़ चूकी है कुछ लोगो के घर मवेशी भी इसकी जद में आ चूके है । जब की बिजली पानी व सड़क सुविधाएँ दूर दूर देखने को नही है
ऐसे में उस बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मे फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानियाँ प्रशासन को साथ लेकर पिछले एक सप्ताह से डटे हुए है । विधायक खूद बिजली,पानी व रास्तो की समस्याओं को हल करबाने मे जुटे हुए है मगर व्यास का बढा हुआ जलस्तर इन समस्याओं को हल करने मे सबसे ज्यदा रोडा बना हुआ है बही भविष्य मे इस तरहा हा मंजर न देखने को न मिले इस लिए
विधायक के आदेशो पर जल शक्ति विभाग व्यास नदी का तटियकरण करने की टीपीआर तैयार करने मे लगा हुआ है जल शक्ति विभाग के अधिषाशी अभियन्ता विपीन लुणा की अगुबाई मे विभाग मौका पर डीपीआर बनाने के कार्य को अन्जाम दे रहा है । बही विधायक आए दिन प्रभावित क्षेत्र के लोगों से उनकी समस्याएं से अबगत हो रहे है
ओर विभन्न विभागों को हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश दिए गये है ।भवानी ने कहा कि बाढ़ के कारण मण्ड क्षेत्र के किसानों की काफी जमीनें वह गई है और फसले तबाह हो गई है।
भोगरवां से मण्ड क्षेत्र के लोगो को जोड़ने वाला ख़्वाजी का पुल भी बाढ़ से वह गया ।उस क्षेत्र का जायजा भी लिया। उन्होंने फ़तेहपुर प्रशासन के कार्य की सराहना की कहा कि जब से ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है तब से फ़तेहपुर प्रशासन लोगो से समन्वय बनाये हुए है।
उन्होंने कहा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को प्रशासन के माध्यम से राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने लोगो को आश्वासन दिया है कि सरकार की तरफ से बाढ़ प्रभावित लोगों की हर सम्भव मदद की जाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space