हिमाचल मे फैलता नशा का कारोबार पुलिस ने कसी नुकेल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कांगड़ा जिले की नूरपुर पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी मिक्स्चर चालक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली पुलिस ने भी तैनाता रहा था.
हालांकि, अब उसे नौकरी से निकाल दिया गया है.जानकारी के अनुसार, कांगड़ा जिले की नूरपुर पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है. कांगड़ा पुलिस के अनुसार, 25 जुलाई की रात को डमटाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लीकर माफिया की तरफ से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई की जाएगी. इसी सूचना पर पुलिस ने भदरोया टोल टैक्स बैरियर के पास रात को नाका लगाया. इस दौरान एक सीमेंट मिक्स्चर वहां से गुजर रहा था तो पुलिस ने उसे रोक लिया. जांच के दौरान इस मिक्स्चर से 1005 पेटियां शराब की बरामद हुई है. अलग ब्रैंड की करीब 1 लाख 20 हजार बोतलें इस मिक्स्चर में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी.पुलिस ने आरोपी चालक से 65 हजार रुपये भी नकद बरामद किए हैं. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया है. इस शराब को पंजाब से सप्लाई किया जा रहा था और यह ट्रक पठानकोट से कांगड़ा की तरफ जा रहा था.पुलिस की पड़ताल में आरोपी की पहचान, कांगड़ा के 48 साल के स्वरूप सिंह गांव लाहरू, ज्वाली के रूप में हुई है. आरोपी इससे पहले दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर था, लेकिन साल 2019 में उसे भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार देने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था हिमाचल प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय की तरफ से मामले की पुष्टि की गई है. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की जोरी टॉलरेंस की नीति है और शराब माफिया के खिलाफ सख्त कारर्वाई की जा रही ह
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space