आशूरा का जुलूसआज 10 मोहर्रम को शहादते इमाम हुसैन की याद में किला महमूदाबाद से परंपरागत जुलूस आशूरा बरामद हुआ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आशूरा का जुलूसआज 10 मोहर्रम को शहादते इमाम हुसैन की याद में किला महमूदाबाद से परंपरागत जुलूस आशूरा बरामद हुआ।
रिपोर्ट- अनुज कुमार जैन
यूपी के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद मेंआशूरा का जुलूस आज 10 मोहर्रम को शहादते इमाम हुसैन की याद में किला महमूदाबाद से परंपरागत जुलूस आशूरा बरामद हुआ। जुलूस में अलम, ताबूत, दुलदुल और ताज़िए शाही साज सज्जा से सुशोभित थे। जुलूस का नेतृत्व डॉ अली खान महमूदाबाद कर रहे थे। शहनाई पर मातमी धुन बज रही थी। सोजखानी मर्सिख्वानी हो रही थी। कस्बे के अन्य मोहल्लों के ताज़िए जुलूस के रुप में आकर मुख्य जुलूस में शामिल हो रहे थे ।
स्थानीय अंजुमने मातम कर रही थी। अकीदत मंद काले कपड़े नंगें पांव शामिल रहे। हज़ारों की तादाद में लोग इमाम हुसैन का ग़म मना रहे थे।मुस्लिम, के अलावा दलित, राठौर व अन्य भी अपने अपने ताज़िए लिए मुख्य जुलूस में आ रहे थे। शाम में कर्बला अमीरगंज पहुंच कर ग़मगीन माहौल में सदा ए या हुसैन के साथ ताज़िए दफ्न होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन जुलूस के हमराह रहे। रात्रि 10 बजे क़िला महमूदाबाद से चंद्रमा की रौशनी में ताबूत शामे गरीबा बरामद हुआ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space