उपमंडल जवाली के अन्तर्गत पंचायत भरमाड में स्थित मन्दिर शिब्बो थान की व्यवस्था को लेकर खवर प्रकाशित हुई थी जिसका मंदिर शिब्बो थान कमेटी ने तथ्यों से विपरीत बताया है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिला संबाददाता विजय समया
जिला संबाददाता विजय समयाल: उपमंडल जवाली के अन्तर्गत पंचायत भरमाड में स्थित मन्दिर शिब्बो थान की व्यवस्था को लेकर खवर प्रकाशित हुई थी जिसका मंदिर शिब्बो थान कमेटी ने तथ्यों से विपरीत बताया है किया है महनत राम कृष्ण का कहना है
कि मन्दिर में लंगर व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था ठहरने की व्यवस्था, व स्वास्थ्य व्यवस्था, मेला में सफाई का व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। मेला के दौरान जो भी कूड़ा करकट फैलता है उसे सोमवार को उठा लिया जाता है।
मन्दिर की कमेटी की सरहाना करता मेला मैदान में यात्रीमन्दिर में मेला में खरीद फरोख्त कर रहे लोगों एवम दुकानदारों से मंदिर व्यवस्था के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने ने भी मन्दिर में मेला कमेटी की व्यवस्था की सराहना की गत सालों से इसवार व्यवस्था बढिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space