सुनेट पँचायत में कोरम पूरा न होने कारण सांसी समुदाय की एनओसी के साथ ही अन्य किसी भी मुद्दे पर नही हुई चर्चा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सुनेट पँचायत में कोरम पूरा न होने कारण सांसी समुदाय की एनओसी के साथ ही अन्य किसी भी मुद्दे पर नही हुई चर्चा
फतेहपुर/कांगड़ा से विजय समयाल
बिकास खँड फतेहपुर की पँचायत सुनेट में गुरुबार को आम ग्राम सभा का आयोजन प्रधान अंकुश धीमान की अध्यक्षता में किया गया ।लेकिन लोगों की उपस्थिति न होने के चलते आम ग्राम सभा सफल नही हो पाई तो वहीं एक सांसी समुदाय से हरबंस सोनी के परिबार द्बारा ली जाने बाली एनओसी का मुद्दा भी लटक गया ।वंहीं कोरम पूरा न होने कारण किसी भी मुद्दे पर चर्चा नही हो पाई
।इस पर जानकारी देते पँचायत प्रधान अंकुश धीमान ने बताया सांसी समुदाय के एक बुजुर्ग हरबंस सोनी ने एनओसी लेने के लिए आबेदन किया हुआ है लेकिन कोरम पूरा न होने कारण एनओसी क्या अन्य किसी भी मुद्दे पर चर्चा नही हुई ।बताया अब अगले 15 दिन के भीतर आम ग्राम सभा आयोजित किया जाएगी
।जिसमे एनओसी के साथ ही अन्य मुद्दों को भी आम ग्राम सभा में रखा जाएगा ।वहीं हरबंस सोनी ने भी पँचायत से अपील की है कि उन्हें एनओसी दी जाए ।ताकि सरकार द्बारा दिए गए जमीनी प्लाट पर बो अपना घर बना सके ब परिबार सहित रह सके ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space