कांता कॉलेज ने किया कारगिल शहीदों को याद कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाडा में दिनांक 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य पर कांता कॉलेज की प्राचार्या , शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग व प्रशिक्षु वर्ग शामिल रहे ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कारगिल के समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि एवं भारत माता की जय के साथ किया याद वीडियो कांता कॉलेज चलवाडा ने
जिला संवाददाता विजय समयाल
कांता कॉलेज ने किया कारगिल शहीदों को याद कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाडा
में दिनांक 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।
इस उपलक्ष्य पर कांता कॉलेज की प्राचार्या , शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग व प्रशिक्षु वर्ग शामिल रहे ।
कारगिल विजय दिवस का शुभारंभ कारगिल में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया ।
कार्यक्रम में बी0एड0 प्रशिक्षु साहिल चौधरी द्वारा कारगिल विजय दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला गया और कहा कि
हर साल 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है । इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को याद किया जाता है ।
यह युद्ध जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में मई और जुलाई 1999 के बीच हुआ था ।इस युद्ध में सेना के जवानों ने अदम्य साहस दिखाया और दुश्मनों की छुट्टी कर दी थी।
इस उपलक्ष्य पर बी0एड0 द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षण वर्ग द्वारा विक्रम बत्रा के जीवन व किस प्रकार उन्होंने कारगिल पर विजय प्राप्त की थी।
इस विषय पर नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। बी0एड0 प्रशिक्षुओं ने अपने अभिनय द्वारा बड़े ही
उत्तम ढंग से विक्रम बत्रा के जीवन व कारगिल विजय को दर्शाया तथा मंच संचालन कर रहे
बी0एड0 प्रशिक्षु अर्शदीप द्वारा शहीदों को याद करते हुए कहा गया कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर –
मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा । अंत में समस्त कॉलेज द्वारा कारगिल शहीदों को नमन करते हुए याद करते हुए मौन रखा गया
कारगिल विजेता के समस्त शहीदों को नमन
कारगिल के समस्त शहीदों को कोटि कोटि कोटि नमन
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space