हजरत हसन के पुत्र हजरत कासिम की याद में मेहंदी का जुलूस निकाला गया। फातिहा पढ़कर अकीदतमंदों ने मुरादें मांगी।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हजरत हसन के पुत्र हजरत कासिम की याद में मेहंदी का जुलूस निकाला गया। फातिहा पढ़कर अकीदतमंदों ने मुरादें मांगी।
लाईव आल हिमाचल न्यूज़ जिला संवाददाता अनुज कुमार जैन यूपी
यूपी के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में मोहर्रम की सात तारीख को हजरत हसन के पुत्र हजरत कासिम की याद में मेहंदी का जुलूस निकाला गया।आपको बता दें कि मुहर्रम की सातवीं तारीख की रात को शिया मुसलमानों
की ओर से कर्बला अमीरगंज से मेंहदी का जुलूस निकाला गया। या अली, या हुसैन की सदाओं को बुलंद करते हुए जुलूस परंपरागत रास्ते होते हुए पुरानी महमूदाबाद किला पहुंचा।। इस जुलूस में सुन्नी वर्ग के लोग भी शामिल हुए।
ंजुलूस में हजरत इमाम हुसैन के भतीजे हजरत कासिम की मेहंदी व ताबूत और अलम का जुलूस निकाला गया।जुलूस में अलम, ऊंट, दुलदुल, ताबूत व शाही साजो सामान था। मातमी धुन में शहनाई बज रही थी। मर्सिख्वानी व सोजखानी हो रही थी। जुलूस में आकर्षण का केंद्र काग़ज़ व बांस की तालियों से मढी नाव, तख्त कमल पर मोमबत्तियों की रौशनी थी। जुलूस का नेतृत्व डॉ अली खान महमूदाबाद अध्यक्ष कमेटी वक्फ मदरसा अहमदिया महमूदाबाद कर रहे थे। हज़ारों की संख्या में अकीदत मंद जुलूस के हमराह रहे। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी से जुलूस संपन्न कराने में सहयोग किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space