पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत मनोह सिहाल के गाँब उपरली सिहाल में एक चाचा ने अपने भतीजे पर बार कर उसे घायल कर दिया है ।जिस कारण भतीजे की आंख ब हाथ पर चोटें आई हैं ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फतेहपुर (कांगड़ा) संवाददाता विजय समयाल
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत मनोह सिहाल के गाँब उपरली सिहाल में एक चाचा ने अपने भतीजे पर बार कर उसे घायल कर दिया है ।।
जिस कारण भतीजे की आंख ब हाथ पर चोटें आई हैं ।
वहीं गुरुबार को पीड़ित भतीजे रजत सिंह ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में मीडिया से रूबरू होते बताया कि बो बीती शाम अपने चाचा के घर गया था ब पहले से ही चल रहे जमीनी बिबाद पर बातचीत कर रहा था कि हम दोनों में बहस छिड़ गई ।
ब बात इतनी बड़ी कि उंन्होने मुझ पर पीछे से बार कर दिया ब मेरी आँख पर भी बार किया जिस कारण मुझे दिखना बन्द हो गया ।
बताया करीब 5-6 लोगों ने मिलकर मेरी पिटाई की ।
कहा जिस कारण मेरी आँख ब हाथ पर चोटें आई हैं ।
बताया इसके बारे में फतेहपुर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है ।
वहीं डॉक्टरों ने आंख को टांडा में दिखाने की सलाह दी है जिस पर अब टांडा मैडीकल कॉलेज जा रहे हैं ।
वहीं पीड़ित की माँ उर्मिला देबी ने बताया उनके बेटे को 5 लोगों ने मिल कर पीटा है ।
बताया उनके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है ब कमाने बाला उनका यही बेटा है जिसे भी उन लोगों से पीटते हुए उसकी आंख को नुकसान पहुंचा दिया है ।
बताया अब आंख ठीक होगी भी या नही यह तो टांडा जाकर ही पता चलेगा ।
उंन्होने प्रशासन से बेटे को पीटने बाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यबाही की मांग की है ।
वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से एएसआई रजिंदर कुमार ने बताया जमीनी बिबाद के चलते चाचा ब भतीजे में झगड़ा हुआ है जिसमे भतीजे की आंख पर चोट आई है ।
जिसे सिबिल अस्पताल फतेहपुर के डॉक्टरों द्बारा टांडा मैडीकल कॉलेज के लिए भेज दिया है ।
वहीं मैडीकल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यबाही शुरू की जाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space