भाजपा के पूर्व मंत्री राकेश पठानियाँ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राकेश पठानियाँ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा।
फ़तेहपुर
विधानसभा फ़तेहपुर के अंतर्गत मण्ड वहादपुर में व्यास नदी के ज्यादा पानी आने से बाढ़ की स्तिथि बनी हुई है।किसानों की सेकड़ो एकड़ जमीन बाढ़ की भेंट चढ़ गई।और
कुछ लोगो के घर मवेशी भी इसकी जद में आ गए।ऐसे में उन बाढ़ ग्रस्त लोगों का कुशल क्षेम पूछने पूर्व वन मंत्री राकेश पठानियाँ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके का जायजा लेने पहुँचे।उन्होंने स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते कहा कि फ़तेहपुर में एक ही परिवार का कब्जा है । ऐसे में कांग्रेस विधायक को पता है यहाँ स्थिति जो मर्जी रहे जीत तो जायेगे ।ऐसी अपदा में वो लोगो के बीच नही आए तो कब आएंगे। पठानिया ने कहा कि आपदा में घिरे लोगों को राहत एवं पुनर्वास के नाम पर खुले आसमान में छोड़ दिया जा रहा है।
राकेश पठानिया ने कहा कि फ़तेहपुर में जीत तो दर्ज नही कर पाया लेकिन 26 हजार से अधिक लोगों ने मुझपर विश्वास जताया है। जिन लोगों ने मुझे वोट नहीं दिए उनके साथ भी मैं खड़ा हूं। लोग इस आपदा में खुद को अकेला न समझें। आपदा प्रभावित फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को प्रशासन के माध्यम से राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। वहीं केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार को जो पैसा राहत कार्यों के लिए आ रहा है वह इन लोगों तक भी पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष राजिंदर राणा, मंडल महामंत्री कर्ण गुलेरिया, भाजपा कार्यकर्ता इंद्रदेव गोगा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space