नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पौंग बांध से छोड़ा पानी, निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत@बीबीएमबी प्रशासन द्वारा दी गयी पूर्व सूचना के तहत रविवार बाद दोपहर चार बजे पौंग बांध के फ्लड गेट खोले गए और कुछ मात्रा में पानी ब्यास नदी में छोड़ा गया – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

पौंग बांध से छोड़ा पानी, निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत@बीबीएमबी प्रशासन द्वारा दी गयी पूर्व सूचना के तहत रविवार बाद दोपहर चार बजे पौंग बांध के फ्लड गेट खोले गए और कुछ मात्रा में पानी ब्यास नदी में छोड़ा गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

पौंग बांध से छोड़ा पानी, निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत 

फतेहपुर/धर्मशाला  जिला संवाददाता समयाल

23 हजार क्यूसेक से अधिक पानी स्पिलवे के माध्यम से ब्यास नदी में छोड़े जाने की सूचना दी थी

बीबीएमबी प्रशासन द्वारा दी गयी पूर्व सूचना के तहत रविवार बाद दोपहर चार बजे पौंग बांध के फ्लड गेट खोले गए और कुछ मात्रा में पानी ब्यास नदी में छोड़ा गया। बीबीएमबी प्रशासन ने शनिवार को जारी सूचना में 23 हजार क्यूसेक से अधिक पानी स्पिलवे के माध्यम से ब्यास नदी में छोड़े जाने की सूचना दी थी। इसको ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने विभिन्न प्रचार के माध्यमों से जनता को इसकी जानकारी देना शुरू कर दी। वहीं बीबीएमबी प्रशासन ने भी मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क किया। हालांकि स्पिलवे के माध्यम से बहुत ज्यादा पानी नहीं छोड़ा गया है। जिला कांगड़ा व उपमंडल फतेहपुर प्रशासन ने भी जनता को इससे नहीं घबराने की बात की थी और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की थी। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल और एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने लोगों से ब्यास नदी के किनारे नहीं जाने की अपील की है। वहीं ब्यास नदी के किनारों पर बसे लोगों को सतर्क रहने व पानी ज्यादा होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत भी दी है।
पौंग बांध के स्पिलवे से जब चार बजे पानी छोड़ा गया तो इस मंजर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन वहां मौजूद लोगो को कम पानी देख निराशा ही मिली। इस बारे में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निुपण जिंदल एवं एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बताया कि पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग जलाशय के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि परिणामस्वरूप बीबीएमबी प्रशासन द्वारा रविवार शाम 4 बजे पौंग डैम से पानी छोड़ा गया है।उन्होंने पौंग के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम एरिया) के साथ लगती पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे दरिया के नजदीक न जाएं।
उन्होंने कहा कि पौंग के बहाव क्षेत्र के पास यदि कोई व्यक्ति या मवेशी हैं तो उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या आपदा से निपटने के लिए लोग प्रशासन से सीधा संपर्क करें।

उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और डर पैदा करने वाली ऐसी किसी बात को बिना उसकी सत्यता जाने आगे साझा न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा स्थिति में लोग स्थानीय पंचायत प्रधान, सचिव, पटवारी को तुरंत सूचित करें या जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 तथा मोबाइल नंबर 7650991077 पर संपर्क करें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]