जनपद सीतापुर विकास खण्ड रामपुर मथुरा क्षेत्र के बांसुरा घाट से चंदौली घाट तक डामर रोड उखड़ गया है जिसकी दूरी लगभग 7.8 किलोमीटर है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनपद सीतापुर विकास खण्ड रामपुर मथुरा क्षेत्र के बांसुरा घाट से चंदौली घाट तक डामर रोड उखड़ गया है जिसकी दूरी लगभग 7.8 किलोमीटर है
जिला संवाददाता अनुज कुमार जैन
जनपद सीतापुर विकास खण्ड रामपुर मथुरा क्षेत्र के बांसुरा घाट से चंदौली घाट तक डामर रोड उखड़ गया है
जिसकी दूरी लगभग 7.8 किलोमीटर है मुरकुटीया से चंदौली को जाने वाला मार्ग उखड़ कर जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। मुरकुटीया, धोबीनपुरवा, चिखड़ी, लोधनपुरवा, धंधार, प्रेमनगर चौराहा, बेलहरी, गंगापुरवा जैसे तमाम गांव इस समस्या से जूझ रहें हैं। कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत ना होने के कारण सड़क की गिट्टियां बिखर गई हैं। आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आपको बताते चलें की ग्रामीणों ने शासन प्रशासन वा क्षेत्रीय सेवता विधायक ज्ञान तिवारी व सीतापुर सांसद राजेश वर्मा से और मुख्य जिम्मेदार
अधिकारियों से सड़क को सही कराने के लिए मीडिया के माध्यम से न्यूज चैनल, व खबरों के माध्यम से साशन प्रशासन से रोड़ सही करने की मांग की है। जिसमें उपस्थित रहे समाजसेवी शुभम दादा व डा देशराज सिंह, रणवीर सिंह, अभय सिंह, पवन सिंह, संदीप यादव, चंद्रिका विश्वकर्मा, आदि लोगों ने मीडिया के माध्यम से सड़क को जल्द से जल्द सही कराने की मांग की है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space