नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बनाल में बेसहारा पशु से टकराने के बाद बाईक चालक हुआ घायल ,टूटे दांत ब बाजू में भी आया फ्रैक्चर  – India Darpan News

बनाल में बेसहारा पशु से टकराने के बाद बाईक चालक हुआ घायल ,टूटे दांत ब बाजू में भी आया फ्रैक्चर 

Featured Video Play Icon
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

फतेहपुर विजय समयाल  

जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते कस्बा बनाल में गुरुबार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे एक बाइक चालक बेसहारा पशु के साथ टकरा गया ।जिस कारण बाईक चालक के कुछ दांत टूटने ब एक बाजू में फ्रेक्चर आने की जानकारी मिली है ।घायल के लिए फरिश्ता बन कर आये हाड़ा निबासी पंकज कौशल ने बताया बो भी बनाल में खुद के लिए दबाई लेने गया था तो वहां पर लोगों को हजूम में खड़े देखा ।

जिस पर मैने भी अपनी गाड़ी को रोककर देखा तो वहां पर खून से लथपथ एक युबक पड़ा था। जिसे मैने तुरन्त एक अन्य व्यक्ति की मदद से अपनी गाड़ी में डालकर सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुँचाया ।

जहां पर डॉक्टर मंगल दास ब डॉक्टर दीपक उसके इलाज में जुट गए ।बताया घायल युबक की पहचान निखिल स्पुत्र राज कुमार निबासी मलहन्ता के रूप में हुई है ।बताया घायल युबक की बाईक किसी बेसहारा जानबर से टकराई थी ।जिस कारण उसके कुछ दांत टूटे हैं साथ ही बाजू में भी फ्रैक्चर आया है ।उंन्होने खासकर युबाओं से अपील की है कि बो जब भी सड़क पर उतरे तो हेलमेट जरूर पहने कहा अगर घायल युबक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसके दांत टूटने से बच जाते ।

वहीं लोगों से भी अपील की है कि अगर कहीं भी दुर्घटना कारण किसी के भी घायल होने की जानकारी रखते हैं तो तुरन्त घायल को नजदीकी अस्पताल पहुचाएं ताकि उसकी जान बचाई जा सके ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"] preload imagepreload image