😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अच्छी बात ⇒लेखक सुखदेव सिंह
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी ने इंटरब्यू में कहा की उन्हें कुर्सी ऑफिसरों के रहमोंक्रम की बजाए जनता के आशीर्वाद से मिली है।सच कहें मुझे यह बात उनकी बहुत पसंद आई।मुकेश अग्निहोत्री अबैध खनन,कटान को लेकर अधिकारियों की खूब क्लास लगाकर प्रकृति सरंक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैँ।सुख की सरकार के अन्य नेताओं को भी मुकेश अग्निहोत्री से अवश्य सीख लेनी चाहिए।हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को सतासीन करने में सबसे बड़ा योगदान इस कलम के सिपाही का रहा है।सच कड़बा होता इसलिए स्वीकार करने की आदत बनाएं।हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य होने बाबजूद भी जिस तरह तापमान 55 डिग्री तक पहुंचता रहा उसके मध्यनजर पेड़ों के कटान पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है।गर्मियों में 24 घंटे प्रचंड गर्मी रहना चिंता का बिषय है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space