हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व ने केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री(Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण से भेंट वार्ता की।इ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिमाचल प्रदेश आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी ऋण समझौते की जल्द मंजूरी की मांग सांसदों ने वित्त मंत्री के समक्ष रखी ताकि हिमाचल प्रदेश को 900 करोड़ का ऋण जल्द मिले।
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
शिमला 12/12/2024:हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व ने केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री(UnionFinance Minister) निर्मला सीतारमण से भेंट वार्ता की।इस मौका पर सांसद राजीव भारद्वाज, कंगना रणौत, इंदु गोस्वामी और सिकंदरकुमारर उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश आपदा जोखिम न्यूनीकरण (Risk Mitigation) एवं तैयारी ऋण समझौते( Preparation Loan Agreement) की जल्द मंजूरी की मांग सांसदों ने वित्त मंत्री के समक्ष रखी ताकि हिमाचल प्रदेश को 900 करोड़ का ऋण जल्द मिले।
तदोपरांत केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग ठाकुर ( Union Minister MP Anurag Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसदों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ भेंट कर आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी परियोजना के अंतर्गत फ्रांसीसी विकास एजेंसी (AFD) से 900 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी गई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि फरवरी 2020 में 104 वीं स्क्रीनिंग कमेटी(Screening Committee) की बैठक के दौरान इस प्रस्ताव पर विचार किया गया था और इसे मंजूरी दी गई तथा मई 2020 में औपचारिक रूप से एएफडी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री जल्द ही प्राथमिकता देने का आश्वासन (
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space