कोटला में भाषाओं के माध्यम से एकता” थीम पर आयोजिन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भाषाओं के माध्यम से एकता” थीम के लक्ष्य पर आधारित महान राष्ट्रवादी तमिल कवि श्री सुब्रमण्यम भारती जी की जयन्ती के अवसर पर दिनांक 11 दिसम्बर, 2024 को हुआ समापन
इंडिया दर्पण न्यूज़ मुख्य संपादक राम प्रकाश
कोटला/11/12/2014:थीम के अन्तर्गत आज समापन पर पारंपरिक संगीत, नृत्य और व्यंजनों सहित भव्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ समारोह का आयोजन हुआ। GSSSchool कोटला प्रधानाचार्य महोदया की अध्यक्ष्ता में भारतीय भाषा उत्सव का समापन समारोह मनाया गया
इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा दिनाक़ 4/12/2024 से 11/ तक अनेक गतिविध्यों का आयोजन किया गया जिसका विषय था भाषाओं के माध्यम से एकता में अनेकता इस दौरान छात्रों को भाषा के माध्यम से एकता का सन्देश दिया गया इसमें भाषण प्रतियोगिता , पारपरिक नृत्य , कविता वाचन , बिभिन भेष भूषा, संगीत , आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया
गौरतलब है कि भाषाओं के माध्यम से एकता’ थीम पर आधारित यह उत्सव न केवल बच्चों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया, बल्कि उन्हें मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व का गहन एहसास भी कराया। यह थीम भारत की आत्मा और इसकी भाषाई विविधता के प्रतिबिंब के रूप में बच्चों के मन: स्थिति पर साकारात्मक प्रभाव भी डाला है। आयोजन के माध्यम से बच्चों में भाषाई कौशल, सांस्कृतिक जागरूकता और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित करने की पहल की गई। यह प्रयास उन्हें भारतीय भाषाओं की अनूठी धरोहर से जुड़ने और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है। ‘भारतीय भाषा उत्सव 2024’ का आयोजन बच्चों में भाषाई और सांस्कृतिक समृद्धि के बीज बोने का महत्वपूर्ण कदम है।
कैमरे की नजर से भाषाओं के माध्यम से एकता’ थीम
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space