भडवार में चोरो ने लैपटॉप व नगदी व नयी करंसी के हार चुराये नूरपूर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भडवार कस्बे में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी को दिया अंजाम शिमला (नूरपुर)09/12/2024,स्टेट चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल: भडवार में चोरो ने लैपटॉप व नगदी व नयी करंसी के हार चुराये नूरपूर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित नूरपूर विधानसभा क्षेत्र के भडवार कस्बे में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। इसमें एक दुकान लोक मित्र केन्द्र की है जहां से चोरो ने एक लैपटॉप मोबाइल व नगदी पर हाथ साफ किया वहीं इसके साथ लगते एक जनरल स्टोर से चोरो ने विवाह शादी में प्रयोग किए जाने वाले नोटो के लगभग 8हजार रूपए व 40हजार रूपए की नगदी उडा कर लें जाने में सफलता प्राप्त की। इस घटना की शिकायत नूरपूर थाने में दी गई है। इस मामले नूरपूर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान का कहना है कि शिकायत आने पर पुलिस की एक टीम मौके पर जांच के गयी। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र में यह घटना दो दिन पूर्व की वताई जा रही है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space