सीआरसी आदर्श राजकिय वरिष्ठ पाठशाला रैहन मे एन एस एस बेस्ट स्वयंसेवी के चयन का अयोजन ।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सीआरसी आदर्श राजकिय वरिष्ठ पाठशाला रैहन मे एन एस एस बेस्ट स्वयंसेवी के चयन का अयोजन ।
*पांच शिक्षा खंडो के 400 बच्चे दिखा रहे है अपन दमखम
**इसके बाद जिला फिर राज्य स्तर के लिए होगा चयन ।
*चयन किए गये स्वयंसेवी गणतंत्र दिवस मे दिखाए अपनी प्रतिभा ।*
शिमला(कांगड़ा)09/12/2024 चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल: जिले में एनएसएस मेगा शिविर के लिए स्वयंसेवियों का चयन अभियान शुरु हो गया है । जिला कांगडा की विधानसभा फतेहपुर के अधीन पड़ते सीआरसी आदर्श राजकिय वरिष्ठ पाठशाला रैहन के प्रंगाण मे खंड स्तरीय एन एस एस स्वयंसेवको का जिला स्तर के लिए चयन अभियान चला हुआ है । इस चयन प्रकिया मे जिला कांगडा के नीचले क्षेत्र नूरपुर,फतेहपुर,इंदौरा ,राजा का तलाब व जवाली सहित पांच ब्लॉक शिक्षा खण्ड के पचास स्कूलो एवं पचास युनिट के 400 बच्चे अपना दमखम दिखा रहे है ।जिला कोर्डिनेटर रजनीश कुमार ने वताया की इस शिविर में हिस्सा लेने के इच्छुक स्वयंसेवियों को फोटो, पहचान पत्र, प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर वाला प्रमाण पत्र, फिटनेस सर्टिफिकेट, एनएसएस ड्रेस के साथ शिविर में हिस्सा लेने के निर्देश पहले से ही जारी कर दिए गए हैं।
चयन प्रकिया का जिम्मा सम्भाले जिला कोर्डिनेटर रजनीश कुमार ने बताया की । जंहा खण्ड स्तर पर स्वयंसेवको का चयन जिला स्तर के लिए किया जा रहा है । जिला मे चयनित होने बालो स्वयंसेवको मे ही राज्य स्तर के लिए स्वयंसेवक चूने जाएगे ।राज्य स्तर मे चूने गये स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस की परेड मे अपनी प्रतिभा दिखाएगें ।खण्ड स्तर मे चयनित स्वयंसेवियों को विभिन्न आयोजनों में जिला की ओर से प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space