नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , एक अच्छी नौकरी पाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे यह उपाय – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

एक अच्छी नौकरी पाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे यह उपाय

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 एक अच्छी नौकरी पाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे यह उपाय

आप एक ऐसा निम्बू ले जिसमे कोई दाग ना हो.उसके बाद आप उस निम्बू को 4 बराबर भागो में बाँट ले और जब दिन ढल जाए तोउन निम्बू के टुकडो को ले जाकर किसी चौराहे की चारो दिशाओ में फेंक दें. लेकिनध्यान रहे कि जब आप इस उपाय को अपना रहे हो तो कुछ ना बोले. इस उपाय कोआप कम से कम 40 दिनों तक जरुर करें. आपको एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति जरुरहोगी. 

आपको रोज सुबह जल्दी उठ कर 7 प्रकार के अनाजो को एक साथ मिला करपक्षियों को डालना चाहिए और उसके बाद आपको मंदिर में जाना चाहिए.

 इसके अलावा आप जब भी नौकरी का प्रयास करने के लिए जाय तो उससे पहलेआप एक निम्बू में 4 लौंग गाद दे और ॐ श्री हनुमंते नमः मंत्र का 108 बार जापकरके उस निम्बू को अभिमंत्रित कर ले. आप इस निम्बू को अपने साथ लेकर जाए.ईश्वर आपकी प्रार्थना जरुर सुनेगा और आपको नौकरी मिल जायेगी.

आप शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर घी के दीपक को जलाये, साथही आप मंदिर में ही बैठ कर लाल चन्दन की या मूंगा की माला से 108 बार “ कवनसो काज कठिन जग माहि | जो नही होय तात तुम पाहीं “ मंत्र का जाप करे. इसकेबाद आप मंदिर में सवा किलो मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाये. आप चाहो तो इसउपाय को अपने ही घर के मंदिर में भी 40 दिन तक कर सकते हो. आपको लाभजरुर प्राप्त होगा और आपको एक अच्छी नौकरी भी मिलेगी.

आप मंगलवार के दिन नंगे पैर हनुमान जी के मंदिर जाए और उन्हें लाल फूलअर्पित करे. इस उपाय को आप लगातार 40 दिनों तक करे. इस उपाय को पुरे मन सेकरने पर आपको इन 40 दिनों के अंदर ही एक अच्छी नौकरी मिल जायेगी.

जब आप इंटरव्यू देने जा रहे हो तो आप जाने से पहले चन्दन की माला से 11 बार “ॐ वक्रतुण्डाय हूं ” मंत्र का जाप करे. साथ ही आपको हनुमान चालीसा का भी जापकरना चाहिए.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]