फतेहपुर के खटियाड़ निवासी 80 साल के पूर्व फौजी पर एक और मुसीबत,, बड़े बेटे और बच्ची की सांप के काटने से मौत के बाद अब बीमारी से दूसरे बेटे की भी मौत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फतेहपुर के खटियाड़ निवासी 80 साल के पूर्व फौजी पर एक और मुसीबत,,
बड़े बेटे और बच्ची की सांप के काटने से मौत के बाद अब बीमारी से दूसरे बेटे की भी मौत
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
फतेहपुर (कांगडा़)28/11/2024: एक बेटे की 15 साल पहले सांप के काटने से मौत फिर पोती की भी सांप के काटने से मौत और उसके बाद सहारा बने दूसरे बेटे वार्ड चार के निवासी डिम्पल शर्मा की अब बीमारी से मौत ने सेना से सेवानिवृत्त खटियाड़ निवासी पिरथी शर्मा (80) को तोड़ कर रख दिया है। मृतक डिंपल के पिता पिरथी राज खुद भी बीमार हालत में हैं। माता राजकुमारी (76) भी आज दूसरे बेटे की मौत के बाद पथराई आंखों से देखती ही रह गईं। घर के दोनों चिराग बुझ जाने पर डिम्पल की छोटी सी बच्ची दृष्टि ने साहस दिखाते हुए अपने पिता की चिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाया और टूट चुके परिवार को हौसला बंधाया। दृष्टि 10वीं में पढ़ती है।मंगलवार को डिम्पल के अंतिम संस्कार के दौरान जिला कांगड़ा की फतेहपुर की पंचायत खटियाड़ में बेटी दृष्टि के प्रति लोगों की सहानुभूति भी थी और हिम्मत की तारीफ भी। बता दें कि डिम्पल खटियाड़ में दुकान कर अपना और अपने परिवार का गुजारा चला रहा था। लेकिन बीमारी ने ऐसा घेराकि उसकी भी मौत हो गई। घर में दो विधवा हुई महिलाओं के सामने बुड़े माता-पिता और छोटे बच्चों की जिम्मेदारी आ पड़ी है। डिम्पल को 5 साल पहले मुंह का कैंसर हुआ था जिसका उपचार करने के बाद उसने काफी रिकवर कर लिया। मधुमेह के कारण बाद में उसके पैरों में इंफैक्शन हो गया। डिम्पल ने 4 दिन पहले खाना छोड़ दिया था। सोमबार को उसका बी. पी. लो होने के कारण मौत हो गई।
*पंचायत यथासंभव सहायता करेगी*
खटियाड़ के पंचायत प्रधान सुरजीत सिंह खड्डा ने बताया कि डिम्पल के इलाज पर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। अब परिवार की वित्तीय स्थिति अब डांवाडोल हो चुकी है। पंचायत अपने स्तर पर यथासंभव सहायता की कोशिश करेगी।
*विधायक ने कहा-मैडीकल बिल दिलाएगी प्रदेश सरकार*
फतेहपुर विधानसभा के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि परिवार को मैडीकल पर जो भी खर्च हुआ है। सरकार से उसको दिलवाने की कोशिश की जाएगी। सरकार दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।
भाई और भतीजी की पहले सांप के काटने से हो चुकी मौत
बता दें कि डिम्पल के बड़े भाई मनोज की लगभग 15 साल पहले साप के काटने से मौत हो चुकी है। मनोज खटियाड़ मे ही दुकान करता था। वहीं उसको साप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यहां तक ही नहीं मनोज की जमा 2 में पढ़ रही बेटी कीर्ती की भी घर में ही साप के काटने से मौत हो गई। मनोज की पत्नी नीलम वर्तमान में बतौर आशा वर्कर कार्यरत है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space