गौशाला मौका पर संपूर्ण हालात देखते हुए ऐसा मालूम हो रहा है कि गौशाला में गौमाता के साथ हो रहा है असहनीय अत्यचार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गौशाला मौका पर संपूर्ण हालात देखते हुए ऐसा मालूम हो रहा है कि गौशाला में गौमाता के साथ हो रहा है असहनीय अत्यचार योगी सरकार में भी गौवंशो पर किया जा रहा है अत्याचार
बजरंगदल के कार्यकर्ता ने गौशाला संचालक पर लगाए गंभीर आरोप
Bindu Maurya Field correspondent
सीतापुर/26/11/2024:सीतापुर-विकास खंड रेउसा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरी गौशाला में गौवंश के साथ हो रहा है कोई अत्याचार।
प्रदेश की योगी सरकार में भी गौशालाओं में नही सुरक्षित गौवंश, लेकिन जो आरोप विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने गौशाला पर लगाऐ है वह अत्यंत संवेदनशील व संवेदनाहीन है। अगर वास्तविक में ऐसा हो रहा है तो यह एक गौशाला में बहुत वहाँ गोरखधंधा चल रहा है । हकीकत को व्यं करते हुए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अवध प्रान्त बिसवां के जिला संयोजक नीरज निगम ने कहा है वह 🐂 के साथ बहुत वडा षड्यंत्र है
बताते चले कि सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अवध प्रान्त बिसवां के जिला संयोजक नीरज निगम ने बरी में बनी जनपद की सबसे बड़ी गौशाला के संचालक पर आरोप लगाते हुए थाना रेउसा में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जब गौशाला का निरीक्षण किया गया तो गौशाला में गौवंश भूख प्यासे व बिना इलाज के तड़प तड़प कर दम तोड़ते नजर आए |हद तो तब हो गयी जब गौशाला से कुछ दूरी पर देखा गया तो गौशाला में मृतक दर्जनो की संख्या में गौवंश बालू में छिपे पाए गए और गौवंशों के शरीर पर चमड़ी व मांस नही था जिससे यह स्पष्ट होता हैं कि इस जनपद की सबसे बड़ी गौशाला में कोई गौवंश के साथ गलत हो रहा है। आखिर कौन हैं इसका जिम्मेदार |
अत्यंत संवेदनशील यह मामला विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अवध प्रान्त बिसवां के जिला संयोजक नीरज निगम के माध्यम से सरकार व प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है।वास्तविकता और असलियत क्या है इस पर आदित्यनाथ योगी की भाजपा सरकार प्रभावी रूप से संज्ञान ले। लोगों की निगाहें सरकार और प्रशासन की कार्यवाही पर टिकी हुई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space