दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी 30 नवम्बर को पनालथ में,अर्जुन पुरस्कार 2019 से सम्मानित हुए अजय ठाकुर करेगें शुभारंभ इस प्रतियोगिता का
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विजेता टीम को ट्राफी और 11000 हजार नकद, दूसरे नंबर की टीम को ट्राफी और रू 7100 नकद दिए जाएँगे।
IDN Kangra Distic Chaif Investigative Journalist Dr. Navneet Kumar Sharma
कंहा होगी प्रतियोगिता
हरसर(जवाली)26/11/2024: 30 नवंबर 2024 को होने वाली प्रतियोगिता में केवल हिमाचल प्रदेश के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं और इस प्रतियोगिता का आगाज़ देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपने नाम का लोहा मनवा चुके अजय ठाकुर करेगें । जो कि अनेकों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
रुपरेखा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले
(1) विजेता टीम को ट्राफी और 11000 हजार नकद, दूसरे नंबर की टीम को ट्राफी और रू 7100 नकद दिए जाएँगे।
(2) आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट युवक मंडल पनालथ द्वारा श्री माता वाला देवी पनालथ की कृपा दृष्टि से करवाया जा रहा है।
(3) दूसरे दिन 1 दिसम्बर को खुली प्रतियोगिता होगी। जिसमें विजेता टीम को ट्राफी और 35000 हजार नकद, दूसरे नंबर की टीम को ट्राफी और 25000 हजार नकद – दिए जाएँगे।
(4) प्रतियोगिता की एंट्री फीस 700 होगी। सभी मैच मैट पर खेले जाएँगे। अगर किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उसके लिए कमेटी ज़िम्मेवार नहीं होगी। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी।
(5) सभी टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 29 नवंबर 2024 तक एंट्री करवानी होगी। इसके बाद किसी भी टीम को इंटर नहीं किया जायेगा।
(6) सभी टीमो को 30 नवंबर को सुबह 9 बजे पहुंचना होगा और मैच 9.30 बजे शुरू किये जायेंगे। रेफरी का निर्णय अंतिम होगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space