रेलवे क्रासिंग पर घंटों की जाम, नेता और प्रशासन कैसे अन्जान*??
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रेलवे क्रासिंग पर घंटों की जाम, नेता और प्रशासन कैसे अन्जान*?
महमूदाबाद सीतापुर संवाद सूत्र :के अनुसार महमूदाबाद से लखनऊ रोड पर पड़नें वाला अमीरगंज रेलवे क्रासिंग पर अमूमन घंटों तक के लिए जाम लगती रहती है जिसके कारण न सिर्फ रांहगीरों को भयानक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बल्कि इमरजेंसी में आनन-फानन में रिफर किए गए मरीजों के लिए जानलेवा साबित होनें वाली जाम आखिर विकास कार्य के लिए चुनें गए नेताओं को कब दिखेगा? आपको बताते चलें कि पूर्व भाजपा कार्यकाल में सीतापुर सांसद राजेश वर्मा के अथक प्रयासों से सिधौली रोड क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जिससे एक-दो वर्षों बाद जाम से मुक्ति मिलनें की प्रबल संभावना जागी थी, परन्तु महमूदाबाद से उत्तर प्रदेश की राजधानीं लखनऊ को जोड़नें वाली सड़क पर पड़नें वाली क्रासिंग की जाम न सिर्फ राहंगीरों के लिए परेशानीं का सबब है बल्कि गंभीर स्वास्थ्य से पीड़ित रेफर मरीजों की जान को निरंतर खतरा रहता है हाल ही में रक्षाबंधन पर दोपहर ढाई बजे से लगा जाम शाम को 7 बजे जाम के झाम से प्रसाशन की मदद से निजात मिली थी।और देखा जाये तो रमकुंडा चौराहा,चिकमण्डी तेराहा, रामपुरमथुरा रोड जाने वाले पुल पर घण्टो जाम को देखा जा सकता है।परन्तु दुर्भाग्य पूर्ण यह है कि स्थानीय राजनीति के कर्णधारों में से किसी एक को भी इस समस्या पर बात करते नहीं सुना जा सका है, वैसे तो चुनाव के समय क्षेत्र के अछूते क्षेत्रों में विकास के हवा-हवाई दावे खूब किए जाते रहे हैं लेकिन हास्यास्पद विषय ये है कि किसी के भी हवा-हवाई चुनावी वादों में भी इस समस्या से निजात दिलानें का कोई जिक्र सुननें में नहीं आया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space