दारू से भरी गाडी जंगल मे छोड़ भागे शराब तस्कर*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दारू से भरी गाडी जंगल मे छोड़ भागे शराब तस्कर*
* *रैहन पुलिस ने गाडी व दारू ली अपने कब्जे मे ।*
* *आज सुबहा चार बजे का है मामला*
पुलिस थाना रैहन प्रभारी सुनिल जानकारी देते हुए
Rehan,(Kangra)20/11/2024: जिला कांगडा के पुलिस जिला नूरपुर के अधीन पड़ते पुलिस थाना रैहन को आज बुधवार सुबहा चार बजे के करीब बड़ी कायमजाबी मिली है । रैहन पुलिस ने न्यू बस्ती गोलबां के जंगल से 79 पेटी देसी शराब मार्का संतरा को एक गाडी सहित पकड़ा है जानकारी देते हुए पुलिस थाना रैहन प्रभारी सुनिल ने बताया की ओबरलोडिगं को लेकर मुहिम चली हुई है जिसको लेकर उनकी टीम ने रैहन व राजा तलाब के बीच सकरी मे नाका लगाया हुआ था । साथ मे उन्हें अबैध दारू सप्लाई होने की सुचना मिली थी जब अबैध शराव बालो को नाके के कारण कही जाने का मौका न मिला तो बो लोग अपनी शराव से भरी गाड़ी को न्यू गोलबां के सुनसान जंगल मे छोड़ कर भाग गये । जैसे ही पुलिस को इस गाड़ी का पता चला तो पुलिस ने गाडी को कब्जे मे ले लिया। जिसमे 79 देसी दारू की पेटीयां बरामद हुई है । जब की ड्राइवर व अन्य बंहा से भाग चुके थे पुलिस जांज मे जुटी है की शराब की सप्लाई कहा से आ रही थी और कहा जा रही थी गाडी से कुछ कागजात भी मिले है । जिस पर पुलिस जांच कर रही है । उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है ।
*आखिर कहा से आ रही है इस मार्का की देसी अबैध शराब! पुलिस के लिए बनी पहेली*
जिस मार्का की अबैध शराब आए दिन पुलिस द्धारा पकडी जा रही ही है आखिर उस मार्का की इतनी बडी दारू की खेप कहा तैयार हो रही है यह भी पुलिस के लिए पहेली बन चूका है । क्यू की जिस मार्का की आए दिन यह शराब पकडी जा रही है उस मार्का की दारू की फैक्टरी साथ लगते संसार पुर टैरस मे है । अब पुलिस के लिए यह पहेली बन चूका है की यह अबैध शराव क्या इस फैक्ट्री से बिना टैक्स के निकल रही है या अन्य कहीं ओर यह मार्का तैयार हो रहा है । पुरे साल मे अभी तक पांचवा बडा जखीरा इस मार्का का पुलिस ने पकडा़ है । जो की पुलिस के लिए जांच का विषय है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space