सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटीयों पर कसेगा छिकंजा नहीं चलेगी मनमर्जी |
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रदेश की सहकारी सभाएं होंगी ऑनलाइन |
सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटीयों पर कसेगा छिकंजा नहीं चलेगी मनमर्जी |
जनता के पैसे की होंगी सुरक्षा |
लापरवाही करने वाले अधिकारीयों पर होंगी कार्यवाही
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
फतेहपुर/16/11/2024:-उपमुख्यमंत्री एवं सहकारिता,परिवहन मंत्री व जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री⇒⇒ अब प्रदेश मे सहकारी विभाग मे सहकारी सभाओ कि मनमर्जी नहीं चलेगी उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश की सभी सहकारी सभाओं को ऑनलाइन किया जा रहा हैं इससे प्रबंधक कमेटीयां की मनमर्जी बंद हो जाएगी | उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं में रिक्त चल रहे पदों को अगर किसी बिशेष व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए प्रबंधक कमेटीयां पद को नहीं भर रही और विभाग को इसकी जानकारी हैं तो विभागीय अधिकारी तथा प्रबंधक कमेटी पर कार्यवाही की जाएगी तथा सभा को होने वाले नुक्सान का भी दायित्व तह किया जाऐगा |
मिडिया द्वारा सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटीयों पर पूछे प्रश्नों के जबाब देते हु कहा कि अब कमेटीयों कि मनमर्जी नहीं चलेगी उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश की सभी सहकारी सभाओं को ऑनलाइन किया जा रहा हैं इससे प्रबंधक कमेटीयां की मनमर्जी बंद हो जाएगी | उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं में रिक्त चल रहे पदों को अगर किसी बिशेष व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए प्रबंधक कमेटीयां पद को नहीं भर रही और विभाग को इसकी जानकारी हैं तो विभागीय अधिकारी तथा प्रबंधक कमेटी पर कार्यवाही की जाएगी तथा सभा को होने वाले नुक्सान का भी दायित्व तह किया जाऐगा | उन्होंने कहा कुछ शिकायते मिल रही हैँ कि कुछ सचिव सेवानिवृत होने के बाद भी अगर सभा में काम कर रहे हैँ व वेतन ले रहे हैँ जिस पर जांच के आदेश दे दिए गये है । व जांच उपरांत उन पर कार्यवाही की जाएगी | उन्होंने कहा कि सभाओं को ऑनलाइन करने के लिए चार लाख रूपए दिए जा रहे हैं इससे सभाओं में होने वाले घोटालों से भी वचा जा सकेगा | उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र को सुदृढ़ करना सरकार का लक्ष्य हैं | उन्होंने कहा कि आज सहकारी क्षेत्र ने बी एस सी नर्सिंग, लो कॉलेज भी खोले जा रहे हैं इससे गरीब बच्चों को भी बी एस सी नर्सिंग तथा लो करने का भी मौका मिल रहा हैं |
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space