समोसा विवाद पर देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी हो रही सुक्खू सरकार की किरकिरी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समोसा विवाद पर देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी हो रही सुक्खू सरकार की किरकिरी
मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
बोले – विपक्ष को कोसना बंद करे सरकार, समोसा विवाद की जड़ सक्खू सरकार स्वयं
-विपक्ष का काम सरकार के हर गलत कदम को रोकना, जहां सहयोग करना हो जरूर करेंगे, जहां टोकना हो जरूर टोकेंगे
समोसा विवाद पर देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी हो रही सुक्खू सरकार की किरकिरी
मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
बोले – विपक्ष को कोसना बंद करे सरकार, समोसा विवाद की जड़ सक्खू सरकार स्वयं
-विपक्ष का काम सरकार के हर गलत कदम को रोकना, जहां सहयोग करना हो जरूर करेंगे, जहां टोकना हो जरूर टोकेंगे
IDN,H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
मंडी10/11/2024:- पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगर अच्छा काम करती है तो हम अभिनंदन भी करेंगे लेकिन अगर ऐसे ही गलत निर्णय लेती रही तो जहां टोकना होगा वहां टोकेंगे भी जरूर। मुझे आज जो दायित्व मिला है उसके निर्वहन के लिए मुझे जनता की आवाज़ बनकर सरकार के हर उस फ़ैसले का विरोध करना है जो जनता के ख़िलाफ़ हो। विपक्ष का काम ही सरकार को गलत करने से रोकना है। सरकार अच्छा करती है तो उसका हम स्वागत भी करेंगे लेकिन दुर्भाग्य से ये सरकार निर्णय ही गलत ले रही है जिससे इनकी किरकिरी खुद इनके कर्मों से हो रही है। मंडी दौरे पर बल्ह और दरंग भाजपा सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव अभियान में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू से जुड़े समोसा विवाद की चर्चा देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी चर्चा शुरू हो गई है,
जिससे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के बाद विदेशी मीडिया ने भी हिमाचल प्रदेश का जिक्र करते हुए समोसा की सीआईडी जांच की खबर को दर्शाया है। जिससे सीएम सुक्खू से जुड़ा समोसा विवाद का यह मुद्दा अब देश में ही नहीं विदेश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बल्ह, सदर मंडी, दरंग के बिजनी और कटिंडी में भव्य स्वागत हुआ।
इस दौरान उनके साथ सुंदरनगर के विधायक एवं भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जंबाल, विधायक इंद्र सिंह गांधी, विद्यायक पूर्ण चंद ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space