यूपी में महिला आयोग का बड़ा फैसला*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महिला आयोग का आदेश, UP में अब महिलाओं का माप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर*
कानपुर हत्याकांड के बाद महिला आयोग का आदेश
जिम और योग सेंटर में महिला ट्रेनर लगाना भी जरूरी
पार्लर में लड़कियों के मेकअप और ड्रेस अप के लिए हो महिला
IDNU.P.State Chief Bureau,Anuj Kumar Jain
लखनऊ/09/11/2014/शनिवार:- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को “बैड टच” से बचाने और पुरुषों के बुरे इरादों को रोकने के लिए एक प्रस्ताव दिया है. इसके मुताबिक, पुरुषों (मेल टेलर) को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिए और न ही उनके बाल काटने चाहिए. जिम में भी महिला ट्रेनर होनी चाहिए. अलावा जिम और योग सेंटर में महिला ट्रेनर लगाने होंगे। इसकी सीसीटीवी से निगरानी भी होगी। आयोग का कहना है कि पार्लर में लड़कियों के मेकअप और ड्रेस अप के लिए भी महिला होनी चाहिए। इसके अलावा महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोर्स में भी महिला कर्मचारियों को रखा जाए। इसके अलावा कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी से निगरानी की जाए। यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने बताया कि महिलाओं का नाप लेने के दौरान बैड टच की शिकायतें मिली हैं। इसी के चलते यह फैसला लिया गया। अब आयोग ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को आदेश लागू करने को कहा है। बबीता चौहान ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान जिम, ब्यूटी पार्लर और बुटीक में पुरुषों से जुड़ी घटनाएं आ रही हैं।
जिम में महिलाओं के 99 फीसदी ट्रेनर पुरुष हैं। वहां पर बहुत सारी ऐसी घटनाएं होती हैंइसे महिलाएं या छोटी बच्चियां बर्दाश्त करती हैं। घर पर आकर बता नहीं पाती हैं। हाल ही में कानपुर में ऐसी ही घटना हुई, जिसमें जिम ट्रेनर ने एक एकता नाम की महिला की हत्या कर दी। ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसमें तलाक तक की नौबत आ गई। जिम संचालित करें, लेकिन महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर होनी चाहिए। इससे महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा। इसके अलावा बुटीक में पुरुष टेलर महिलाओं को कपड़ों के नाप के दौरान बैड टच करते हैं। ऐसी शिकायतें महिला आयोग को मिल रही हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space