जिला कांगड़ा पुलिस को ने भारी मात्रा में चिट्टा, सोने – चांदी के आभूषणों और नकदी सहित बरामदगी के साथ युवक को गिरफ्तार किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिला कांगड़ा पुलिस को ने भारी मात्रा में चिट्टा, सोने – चांदी के आभूषणों और नकदी सहित बरामदगी के साथ युवक को गिरफ्तार किया
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal कांगड़ा/06/11/2024:-गुप्त सूचना के आधार पर जिला कांगड़ा पुलिस को ने योजनबद्ध चिट्टा सप्लायर पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी अरला देहरा (तरसुह) तहसील व जिला कांगड़ा से भारी मात्रा में चिट्टा, सोने – चांदी के आभूषणों और नकदी सहित बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी से पुलिस ने मौका पर 26.10 ग्राम चिट्टा, लगभग 242 ग्राम सोने के आभूषण जिनकी लगभग कीमत लगभग 20 लाख रुपए, 1.207 ग्राम चांदी के आभूषण व 44580 रुपए नकद किए बरामद किए
नशा तरस्कारों के लिए खौफ बनी जिला कांगड़ा की पहली महिला एसपी आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अलावा पुलिस ने 44 हजार पांच सौ अस्सी रुपये भी बरामद किए है और आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में यह बात भी निकाल कर सामने आ रही है कि इस व्यक्ति का कोई भी इनकम का सोर्स नहीं है। ऐसे में आरोपी के घर से जितने भी आभूषण व नगदी पुलिस ने जब्त की है वह चट्टे की तस्करी करके ही इस व्यक्ति ने जमा की थी ।एसपी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला कांगड़ा में इस तरह के चिट्टे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space