विद्युत बोर्ड पैंशनरर्ज फोर्म इकाई फ़तेहपुर की मासिक बैठक आज शिवा पैलेस फ़तेहपुर में इकाई अध्यक्ष श्री धर्म वीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विधुत वोर्ड पैंशनरर्ज फोर्म हि.प्र.इकाई मासिक बैठक आज शिवा पैलेस फ़तेहपुर में हुई.
IDN State Chief Bureau,Vijay Samyal H.P.
फतेहपुर/06/11/2014:विद्युत बोर्ड पैंशनरर्ज फोर्म इकाई फ़तेहपुर की मासिक बैठक आज शिवा पैलेस फ़तेहपुर में इकाई अध्यक्ष श्री धर्म वीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी पेंशनभोगियों ने एक स्वर में बिजली बोर्ड की वित्तीय स्थिति को सुव्यवस्थित करने के नाम पर कर्मचारी और पेंशनभोगी विरोधी निर्णय लेने के लिए विधुत बोर्ड प्रबंधन की कढ़ी निंदा की। बैठक में निणर्य पारित कर पैंशनरर्ज ने प्रदेश में संघर्षरत विधुत बोर्ड के कर्मचारियों तथा अभियंताओं के संघर्ष को अपना पूर्ण सर्मथन देने का आश्वासन दिया।बैठक में मांग की गई कि विधुत बोर्ड प्रबंधन इंजीनियरों के 51 पदों को समाप्त करने और आउटसोर्स पर कार्यरत 81 ड्राइवरों की छंटनी के फैसले को अविलम्ब वापस लिया जाए तथा विजली वोर्ड में पुरानी पैंशन लागू की जाए और आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों हेतु पालिसी वनाई जाए। बैठक में यह भी मांग की गई कि पैंशनरर्ज के लंबित एरीयर तथा संशोधित ग्रैच्यूटि और लीव इन्कैशमेंट इत्यादि की पेमेंट अविलम्ब जारी की जाए। पेंशनरों ने वोर्ड प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर कर्मचारी और पेंशनभोगी विरोधी फैसले वापस नहीं लिए गए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बैठक को इकाई सचिव कुलजीवन डोगरा, मुख्य संगठन सचिव महिंद्र सिंह, जिला कार्याकारणी सदस्य राम लाल, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियन्ता वीर सिंह ठाकुर तथा इकाई अध्यक्ष धर्म वीर कपूर ने संबोधित किया। आज की बैठक में फतेहपुर क्षेत्र के 100 से अधिक पैंशनरर्ज तथा फैमिली पैंशनरर्ज ने भाग लिया। बैठक में रुमेल सिंह, चूहड़ू राम, कर्म सिंह, गुरदेव सिंह, करतार सिंह, हरवंस सिंह, कृपाल सिंह, भाग सिंह, करनैल सिंह, रमेश चंद, किशोरी लाल, ओंकार सिंह, अशोक कुमार, देस राज, देव राज सत पाल इत्यादि उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space