नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हिमाचल प्रदेश सवसे वडी परियोजना शाहनहार का करीव 10फुट हिस्सा पानी मे वहा विभाग जुटा लिपापोती करने मे भाजपा व कांग्रेस सरकारें ने वजट ही बढाया उदघाटन करने मे रही असमर्थ – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

हिमाचल प्रदेश सवसे वडी परियोजना शाहनहार का करीव 10फुट हिस्सा पानी मे वहा विभाग जुटा लिपापोती करने मे भाजपा व कांग्रेस सरकारें ने वजट ही बढाया उदघाटन करने मे रही असमर्थ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

हिमाचल प्रदेश सवसे वडी परियोजना शाहनहार का करीव 10फुट हिस्सा पानी मे वहा विभाग जुटा लिपापोती करने मे भाजपा व कांग्रेस सरकारें ने वजट ही बढाया उदघाटन करने मे रही असमर्थ

IDN State Chief Bureau,Vijay Samyal H.P.

फतेहपुर/06/11/2024:हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना शाह नहर जिसका कांग्रेस व भाजपा सरकारों ने इसका वजट ही वढाया परन्तु इसका उदघाटन करने मे दोनो सरकारें असमर्थ रही है एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं इस बार आर डी 10964 मीटर जोकि विधानसभा फतेहपुर के धौलपुर गांव के पास से टूट गई है जिसमें शाह नहर का करीब 10 मीटर हिस्सा पानी के बहाव से बह गया। गनीमत यह रही कि जिस जगह से यह नहर टूटी है वहां पर एक नाला था जिसकी वजह से पानी के बहाव ने किसानों के खेतों की और रुख करने की बजाय नाले में सारा पानी चला गया जिससे किसानो की सैकड़ो हेक्टर भूमि बहने से बच गई। 

शाह नहर के बनने से लेकर अब तक विभाग का लगभग 500 करोड़ रुपये इसकी निर्माण लागत के रूप में खर्च हो चुका है।

निर्माण कार्य के दौरान शाह नहर में अनियमिताओं को लेकर कई बार स्थानीय लोगों व पत्रकारों ने मुद्दों को उठाया था बावजूद इसके विभाग का ढुलमुल रवैया रहा जिसके चलते अब जगह-जगह से शाह नहर का टूटना लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है।

मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे पानी के तेज बहाव के चलते धौलपुर के पास पानी का रिसाव होना शुरू हो गया 7 बजे तक लगभग 10 फीट का हिस्सा पूरी तरीके से नाले में समा गया।

जैसे ही विभाग को इस संबंध में जानकारी मिली तुरंत पानी को बंद करवा दिया गया लेकिन तब तक काफी हद तक आरबीसी 10964 के पास का हिस्सा बह चुका था।

इस समय क्षेत्र के किसानों ने गेहूं की फसल लगानी है और खेतों में नमी कम होने के कारण गेहूं अंकुरित नहीं होगी जिस कारण अब के किसानों को सिंचाई के लिए शाह नहर के पानी की आवश्यकता है।

सिंचाई के लिए 90% किसान शाह नहर के पानी पर पूरी तरह से डिपेंडेंट है जो की टूटने के कारण विभाग के साथ-साथ स्थानीय किसानों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। युद्ध स्तर पर भी यह कार्य किया गया तभी से बनने में काम से कम 15 दिन का समय लग सकता हैमौसम विभाग से प्राप्त सूचना के मुताबिक आने वाले 10 से 15 दिनों तक बारिश की संभावना भी न के बराबर है। इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता शाह नहर पंकज व्यास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिन के भीतर ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]