इसे कहते हैं सरकारी योजनाओं का दिवाला
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विकास खंड पहला अंतर्गत बिसवां रजबहा के किनारे नहर कोठी सिकंदराबाद जाने वाले रास्ते के निकट गुरुवार को तीन साल पुरानी सरकारी आयरन सीरप का भारी जखीरा मिला
IDNU.P.State Chief Bureau,Anuj Kumar Jain
Published by:indiadarpannews.com
महमूदाबाद,- सीतापुर/2/11/2024:-विकास खंड पहला अंतर्गत बिसवां रजबहा के किनारे नहर कोठी सिकंदराबाद जाने वाले रास्ते के निकट गुरुवार को तीन साल पुरानी सरकारी आयरन सीरप का जखीरा पड़ा होने की सूचना पर देखने वालो का तांता लग गया तथा लोगो ने बताया की यह दबाई मरीजों को नही दी जाती हैं तथा एक्सपायरी होने पर बाहर फेंक दी जाती
इसे कहते हैं सरकारी योजनाओं का दिवाला
।मिली जानकारी अनुसार ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदराबाद नहर कोठी के निकट गुरुवार को राहगीरों ने आयरन एंड फोलिक एसिड की बैच नंबर 50099BUP14 कुछ खाली व कुछ भरी हुई डेट स्पायर सीरप की सीसियां तथा 25-30 रैपर पड़े मिली जिसेइसे कहते हैं सरकारी योजनाओं का दिवाला इसे कहते हैं सरकारी योजनाओं का दिवाला
देखने वालो का तांता लग गया जिसकी सूचना लोगो ने सी एच सी अधीक्षक पहला को दी जिस पर सीएचसी अधीक्षक डा आनंद मित्रा ने बताया कि रैपर वहां कैसे पंहुचे। इसकी जांच कराई जाएगी।तथा कल किसी ने उन दबाइयो को चुपके से जला दिया अब मजेदार बात यह है
इसे कहते हैं सरकारी योजनाओं का दिवाला
कि जो दबाई गरीबों के लिए आती हैं वह उन्हे क्यों नहीं दी जाती हैं और एक्सपायरी होने पर उन्हें बाहर फेंक कर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही क्यों की जाती हैं
इसे कहते हैं सरकारी योजनाओं का दिवाला
अब देखने वाली बात ये होगी क्या स्वास्थ्य विभाग इन पर कोई कार्यवाही करता है कि नही।यह आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space