फतेहपुर पुलिस को दीवाली से पहले मिली बड़ी सफलता,पकडा़ अबैध शराव का जखीरा ।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फतेहपुर पुलिस को दीवाली से पहले मिली बड़ी सफलता,पकडा़ अबैध शराव का जखीरा ।*
IDN H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
फतेहपुर/बुधवार/30/10) 2024:-पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज पुलिस थाना फतेहपुर के अन्तर्गत मुकाम मोच में थाना प्रभारी पबन कुमार की अगुबाई मे किए गये नांकाबदी के दौरान नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। जिसमें अजय कुमार पुत्र जुल्फी राम निवासी होशियारपुर पंजाब के कब्जे से उनकी पिक अप न0 HP36-F-1160 से 64 पेटी (768 बोतल = 5,76,,000 ML) देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना फतेहपुर में अभियोग संख्या 91/24 दिनांक 30.10.24 अधीन धारा 39(1) HP Ex. Act के अधीन पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा । | बही एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि अगामी समय मे भी पुलिस की कार्यबाही होती रहेगी ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space