कार से छह किलो 030ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को डुगली में पकड़ लिया और उनकी कार से छह किलो 030ग्राम चरस बरामद हुई।
जवाली/26/10/2024/RAM PARKASH: चरस के साथ गिरफ्तार आरोपियों अर्जुन सिंह उर्फ शिवा तथा विपन कुमार निवासी समकेहड़ को शनिवार को जवाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि शुक्रवार को देर रात्रि पुलिस ने 32मील में नाका लगा रखा था तो उक्त आरोपी नाका को तोड़कर गाड़ी को लेकर भाग निकले जिस दौरान आगे से आ रहे वाहनों को भी टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को डुगली में पकड़ लिया और उनकी कार से छह किलो 030ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space